
अगर आप भी कीमत ज्यादा होने के कारण आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं। तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, iPhone 14 Plus की कीमत कम कर दी गई हैं। अब इस फोन पर 23 हजार रूपए की भारी छूट दी जा रही हैं। जानिए इस ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल....
Flipkart पर iPhone 14 Plus पर बहुत बड़ी छूट मिल रही है. इस डिस्काउंट के अलावा भी कुछ और ऑफर्स हैं जिससे आप फोन को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिसका resolution 1284 x 2778 pixels है. इसकी ब्राइटनेस 1200 nits तक जाती है। जानिए...
iPhone 14 Plus (128GB) को भारत में ₹79,900 में लॉन्च किया गया था. लेकिन Flipkart पर अब इस फोन पर धमाका छूट मिल रही है! इसकी कीमत सीधे 29% कम होकर ₹55,999 हो गई है. और UPI से पेमेंट करने पर आपको हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. उसके बाद फोन की कीमत ₹54,999 हो जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें कि एक्सचेंज ऑफर लेकर आप फोन की कीमत को और भी कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप पुराने iPhone 13 को अच्छी स्थिति में लौटाकर ₹26,000 तक की छूट पा सकते हैं, जिससे आपका नया फ़ोन ₹30,000 से कम कीमत का हो जाएगा। ये सभी छूट एक साथ उपलब्ध हैं,
iPhone 14 Plus में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जो बहुत साफ और क्रिस्प दिखती है (रेजोल्यूशन 1284 x 2778 पिक्सल)। इसकी खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन को सूरज की रोशनी में भी आसानी से देखा जा सकता है, क्योंकि इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स तक जाती है।
फोन की स्क्रीन आसानी से टूटे या खरोंच न लगे, इसलिए ऊपर एक खास सिरेमिक शील्ड ग्लास लगाया गया है। यह फोन Apple A15 बायोनिक चिप के साथ आता है, जो काफी तेज चलता है और हैंग नहीं होता है। इसमें 6 जीबी रैम है और स्टोरेज 128 जीबी से 512 जीबी तक है।