महज 32,747 रुपये में खरीद सकते हैं iPhone 15, खरीदने में न करें देरी

अगर आप भी iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो हाल ही में Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल सभी के लिए शुरू हुई है और इस वक्त सबसे बढ़िया डील iPhone 15 पर मिल रही है, जो अभी भी 60,000 रुपये से कम में बिक रहा है। जानिए पूरी डिटेल...

कैसे खरीदें iPhone 15 सस्ते में

सेल के दौरान iPhone 15 की कीमत 55,999 रुपये हो गई है, लेकिन अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप अतिरिक्त 1,500 रुपये बचा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड वाले लोगों को 1,900 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इससे प्रभावी कीमत 54,099 रुपये हो जाती है।

एक्सचेंज ऑफर

अगर आप iPhone 13 जैसे पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आप इसकी कीमत को 37,000 रुपये तक कम कर सकते हैं। iPhone 13 को एक्सचेंज करने पर कंपनी 23,550 रुपये की छूट दे रही है। जिससे फोन का फाइनल प्राइस 32,747 रुपये हो जाता है। iPhone 15 Plus भी 59,999 रुपये में उपलब्ध है,

iPhone 15 के खास फीचर्स

iPhone 15 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 5 कलर ऑप्शन Pink, Yellow, Green, Blue और Black में आते हैं। फोन की पीक HDR ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाती है, जो अच्छे और शार्प विज़ुअल ऑफर करती है।

डिजाइन

डिजाइन के मामले में, Apple ने iPhone 14 जैसी ही चीज़ें रखी हैं, लेकिन iPhone 15 मॉडल में अब डायनामिक आइलैंड नॉच है, जिसे पिछले साल iPhone 14 Pro के साथ पेश किया गया था और यह काफी पॉपुलर हो गया है।

कैमरा फीचर्स

iPhone 15 सीरीज में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड है। दोनों मॉडल में अब 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि iPhone 14 सीरीज में 12-मेगापिक्सल कैमरे हैं। इसका मतलब है कि अब बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, खास तौर पर कम लाइट और पोर्ट्रेट शॉट्स में। इसमें नया 2x टेलीफोटो फीचर भी है