iPhone 15 की कीमत में हुई 11901 रुपये की गिरावट, जानिए ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल..

दरअसल, जल्द ही नई iPhone 16 सीरीज भी आने वाली है। ऐसे में इस वक्त कई मौजूदा मॉडल्स पर छूट मिल रही है। ऑफर और कीमत में भारी गिरावट के बाद अब यह स्मार्टफोन Flipkart पर भारी छूट पर बिक रहा है। चलिए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Flipkart Discount Offer on iPhone 15:

अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इस महीने की शुरुआत से ही बिग बचत डेज सेल जारी है। यह सेल 5 अगस्त यानी कल खत्म होने वाली है। सेल के दौरान कई फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं। वहीं, सेल में iPhone पर भी फ्लैट 11901 रुपये की छूट मिल रही है।

iPhone 15 की कीमत

Apple iPhone 15 Flipkart पर 65,999 रुपये (128GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जबकि 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 95,999 रुपये है। बैंक के डेबिट कार्ड नॉन-EMI, UPI या चुनिंदा बैंक के नेट बैंकिंग ट्रांजेक्शन के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

ऐसे लें 5 परसेंट कैशबैक

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदार 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। आप कॉम्बो ऑफर के जरिए 2,000 रुपये और एक्सचेंज के जरिए 57,450 रुपये तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं। हालाँकि, अब सवाल उठ रहा है कि iPhone 16 सीरीज़ जल्द ही आ रही है, तो क्या ऐसे में iPhone 15 खरीदना चाहिए?

Apple iPhone 15 अभी खरीदें या नहीं?

अगर आपके पास बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर सकते हैं। बेस मॉडल की कीमत लगभग 80,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है इसमें वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल, कैप्चर बटन और डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और अन्य विभागों में बड़े अपग्रेड भी हो सकते हैं।

iphone 15 fipkart offers

अगर आपका बजट 65,000 से कम है, तो आप iPhone 15 चुन सकते हैं इसमें डायनेमिक आइलैंड के साथ सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन, A16 बायोनिक चिपसेट, iOS 17, 48MP + 12MP रियर और 12MP फ्रंट कैमरा है। इस बीच, अगर आप सितंबर तक खुद को रोक सकते हैं, तो आप iPhone 15 को और भी कम कीमत पर ले सकते हैं