iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद भी iPhone 15 Pro Max का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फोन की कीमत कम हो तो फैंस उसे खरीद लेते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लेटेस्ट iPhones पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध हैं, जिससे कीमत काफी कम हो जाती है।
शख्स ने इसे ऑर्डर कर दिया और इसके आने का इंतजार करने लगा. बता दें, फोन पर 99% का डिस्काउंट मिल रहा था। फ्लिपकार्ट ने फोन को शिपिंग प्रोसेस में भी डाल दिया था। शख्स को यकीन था कि उसे iPhone 15 Pro Max 1400 रुपये से कम में मिल जाएगा.
हिमांशू नाम के एक पूर्व यूजर ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें फोन की कीमत और कैंसल स्टेटस दिख रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैलो फ्लिपकार्ट, मैंने एक आईफोन ऑर्डर किया था, जिसमें 99 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा था। आपने शिपिंग के बाद ऑर्डर रद्द कर दिया.
इस पर फ्लिपकार्ट ने जवाब दिया, 'ऑर्डर कैंसल होने से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। आप अपनी चिंताओं के समाधान के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं। कृपया अपने फ्लिपकार्ट खाते की गोपनीयता के लिए निजी चैट के माध्यम से अपनी ऑर्डर आईडी हमारे साथ साझा करने के लिए यहां क्लिक करें।
आपको बता दें, अब फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 1,34,900 रुपये हो गई है। आपको बता दें, फोन में 6.7 इंच XDR डिस्प्ले, 48MP+12MP+12MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में A17 Pro चिपसेट मिलता है।
किन कभी आपने सोचा है कि लाख से ज्यादा रुपये का आईफोन 2 हजार सस्ते में मिल रहा है? जी हां, फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Pro Max को 1352 रुपये में बेचा जा रहा था. शख्स की नजर पड़ते ही उसने तुरंत बुक कर दिया. यह कीमत 250GB वेरिएंट की थी.