अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 16 सीरीज आने के बाद पुराने iPhone मॉडल काफी सस्ते हो गए हैं, लेकिन Flipkart iPhone 15 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर देने जा रहा है। डिवाइस को Apple की ओर से सभी नवीनतम अपग्रेड मिलने वाले हैं, जिसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर भी शामिल है।
Flipkart Big Billion Days सेल के साथ, आप इन फीचर्स का मजा कम कीमत पर ले सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह iPhone 15 Pro को 89,999 रुपये की कीमत पर बेचेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस बार Flipkart ने डिस्काउंट कीमत का पोस्टर भी शेयर किया है।
Flipkart Big Billion Days सेल सभी Plus सब्सक्राइबर्स के लिए 26 सितंबर और सभी के लिए एक दिन बाद 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। टीजर के अनुसार, सेल के दौरान, Flipkart iPhone 15 सीरीज के हर मॉडल पर भारी छूट देगा। प्रो के साथ, iPhone 15 Pro Max पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
सेल के दौरान फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत 1,39,999 रुपये से कम होकर 1,09,900 रुपये हो जाएगी। फ्लिपकार्ट ने बताया है कि सेल के दौरान iPhone 15 Pro की कीमत 1,19,999 रुपये से कम होकर 99,999 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि सभी को 10,000 रुपये की छूट मिलेगी।
हालांकि, अगले 10,000 रुपये की छूट बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगी। फ्लिपकार्ट वीआईपी ग्राहक एक्स्ट्रा 2,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफ का लाभ उठा सकेंगे। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल खरीदने का ये सबसे बेहतरीन टाइम है।
iPhone 15 Pro में ग्रेड 5 टाइटेनियम बॉडी है इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसमें iPhone पर ‘अब तक का सबसे पतला बॉर्डर’ है। डिवाइस A17 Pro प्रोसेसर से लैस है, जो एक 3-नैनोमीटर चिप है। iPhone 15 Pro में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।