iPhone 16 में आ गया एक्शन बटन, जानें इसके फायदे और इसे कैसे करें इस्तेमाल

हाल ही में Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 लॉन्च की है। iPhone 16 में नया एक्शन बटन भी दिया गया है. सके जरिए आप अपने फोन को और ज्यादा अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बटन को आप अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करके कई अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

एक्शन बटन क्या है?

यह बटन iPhone 16 में साइड बटन के ठीक ऊपर स्थित होता है. पहले जहां साइलेंट मोड का बटन होता था, अब वहां एक्शन बटन आ गया है. यह काफी आसान है और इसे यूजर की मदद के लिए बनाया गया है.

एक्शन बटन का इस्तेमाल कैसे करें

जब भी आपको किसी फंक्शन को एक्सेस करना हो, बस एक्शन बटन को एक बार दबाएं. इसके बाद आप उस फंक्शन को एक्सेस कर पाएंगे. आप एक्शन बटन को अपनी मर्जी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

एक्शन बटन को कैसे कस्टमाइज करें

सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं. सेटिंग्स में "एक्शन बटन" ऑप्शन को ढूंढें. यहां आप अपनी पसंद के अनुसार एक्शन को कस्टमाइज कर सकते हैं. आप पसंदीदा शॉर्टकट को एक्शन बटन से लिंक कर सकते हैं ताकि उन्हें जल्दी एक्सेस कर पाएं.

किन फंक्शन को कर सकते हैं एक्सेस

एक्शन बटन आपको अपने iPhone पर कई कार्यों तक पहुंचने देते हैं, जैसे कैमरा खोलना, फ्लैशलाइट चालू करना, ऐप खोलना, शॉर्टकट चलाना, एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं तक पहुंचना और बहुत कुछ।

एक्शन बटन के उपयोगी तरीके

एक्शन बटन की मदद से आप सीधे कैमरा ऐप खोल सकते हैं और फोटो या वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. एक्शन बटन को दबाकर आप एक्सेसिबिलिटी फीचर जैसे कि वॉइसओवर, जूम समेत अन्य फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.