
नया आईफोन खरीदने वालों के लिए विजय सेल्स ने दिवाली धमाका ऑफर की भी घोषणा की है जहां आपको ऑफर के साथ सबसे कम कीमत पर लेटेस्ट आईफोन 16 मिल रहा है।
फेस्टिव सीजन चल रहा है और Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स दिग्गज पहले से ही स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दे रहे हैं। दिवाली से पहले कई प्लेटफार्म पर तो खास दिवाली सेल चल रही है। इसी बीच विजय सेल्स ने भी दिवाली धमाका ऑफर की घोषणा की है
दरअसल, विजय सेल्स पर इस वक्त आईफोन iPhone 16 अपने लॉन्च प्राइस यानी 79,900 रुपये में लिस्टेड है। विजय सेल्स आईफोन 16 को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड, Kotak Mahindra बैंक क्रेडिट कार्ड और SBI Credit Card से खरीदने पर सीधे 5000 रुपये की छूट दे रहा है। ऑफर अभी यहीं खत्म नहीं हुआ।
American Express Card के जरिए अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो 7500 रुपये तक बचा सकते हैं जबकि IDFC First Bank Credit Card के जरिए आप 10 हजार रुपये तक का महा डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे फोन का प्राइस 70 हजार के आसपास आ जाता है।
Apple iPhone 16 के फीचर्स की बात करें तो इसमें OLED स्क्रीन है जो HDR10 और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन का स्क्रीन साइज 6.1 इंच है और इसका रेजोल्यूशन 1179 x 2556 पिक्सल है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर में ड्यूल कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 MP, f/1.6, 100% Focus पिक्सेल, सेंसर‑शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलिसशन के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 12 MP, f/2.2, 13 mm Ultrawide लेंस मिलता है 120° फील्ड ऑफ व्यू कैप्चर कर सकता है।