तबाही मचाने आ रहा iPhone 16, जानिए कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत

iPhone 16 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ही पूरे 16 लाइनअप का डिज़ाइन सामने आ चुका है। रेगुलर iPhone 16 को देखकर लगता है कि कंपनी फिर से 2020 में वापस चली गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Apple iPhone 16 Design Leaks:

iPhone 16 के लीक हुए डिज़ाइन को देखकर ऐसा लग रहा है कि नया मॉडल किसी तरह iPhone 12 की याद दिलाता है। कैमरे को बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव किया जाना है और अब 2024 में यह 4 साल पुराने डिज़ाइन पर वापस लौटेगा। इस बार इस नए डिज़ाइन को पेश करते हुए क्या कहती है।

कैमरा मॉड्यूल में बदलाव

शुरुआती iPhones पर कैमरा मॉड्यूल काफी छोटे थे, लेकिन अब कैमरा मॉड्यूल काफी बड़े और प्रमुख हो गए हैं। कई मॉडल में अब मल्टी-कैमरा सिस्टम हैं, जिनमें अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और लिडार स्कैनर जैसे लेंस शामिल हैं।

मटीरियल और फिनिश

शुरुआती आईफोन एल्यूमीनियम से बने होते थे, लेकिन अब स्टेनलेस स्टील और सिरेमिक शील्ड जैसे मजबूत मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोन के कलर और फिनिश में भी काफी वैरायटी देखने को मिल रही है।

स्क्रीन का डिजाइन, साइज और वजन

शुरुआती iPhone में होम बटन था, लेकिन बाद के मॉडल में होम बटन हटाकर फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। अब नॉच और डायनेमिक आइलैंड जैसे नए फीचर भी आ गए हैं। समय के साथ iPhone थोड़े पतले और हल्के हो गए हैं। हालांकि, बड़े डिस्प्ले वाले मॉडल थोड़े भारी होते हैं।

किस मॉडल में क्या मिला खास?

2017 में लॉन्च हुए iPhone X में पहली बार नॉच और फेस आईडी फीचर दिया गया था 2020 में लॉन्च हुए iPhone 12 में फ्लैट एज डिज़ाइन और 5G कनेक्टिविटी दी गई थी 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 Pro में डायनामिक आइलैंड फीचर दिया गया था मौजूदा 15 सीरीज़ में डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया था