Apple की नई स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 जल्द ही लॉन्च होने वाली है। पहले की तरह इस सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। हालाँकि, इसमें कुछ नए अपडेट पहले से ही दिए जाएंगे। इसके अलावा बैटरी और कैमरे में भी अपडेट देखने को मिलेगा।
दरअसल, लॉन्च से पहले ही iPhone 16 की कीमत लीक हो गई है. साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं. लीक रिपोर्ट के दावे के मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी 2024 में चार मॉडल्स Phone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे।
माना जा रहा था कि iPhone 16 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। लेकिन हकीकत में ऐसा होने की उम्मीद नहीं है। आने वाले iPhone 16 और iPhone 16 Plus में iPhone 15 की तरह 60Hz रिफ्रेश रेट होगा। बेस वेरिएंट में Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट दिया जाएगा, जो iOS 18 के साथ आता है।
iPhone 16 में 6.1-इंच और iPhone 16+ में 6.7-इंच की स्क्रीन होगी iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी और + में 4006mAh की बैटरी होगी दोनों में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी
iPhone 16 Pro मॉडल A18 Pro चिपसेट मिलेगा। फोन टाइटेनियम बॉडी, Wi-Fi 7 और ऐप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आएगा। Pro सीरीज में 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। iPhone 16 Pro में 3355mAh बैटरी और iPhone 16 Pro Max में 4676mAh बैटरी होगी. Pro मॉडल में नया 'कैप्चर बटन' दिया जा सकता है
iPhone 16- 799 डॉलर, करीब 67,100 रुपये iPhone 16 Plus - 899 डॉलर, करीब 75,500 रुपये iPhone 16 प्रो - 1,099 डॉलर, करीब 92,300 रुपये iPhone 16 प्रो मैक्स - 1,199 डॉलर, करीब 1,00,700 रुपये