Apple ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले iPhone लाइन-अप की लॉन्च तिथि की पुष्टि कर दी है। यह कार्यक्रम 9 सितंबर को होगा, मूल रूप से निर्धारित समय से एक दिन पहले है। हालिया लीक में पहले दावा किया गया था कि कंपनी नई सीरीज 10 सितंबर को लॉन्च करेगी। अब एक दिन पहले ही खुशखबरी मिलने वाली है।
लॉन्च कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में ऐप्पल पार्क में होगा और भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस बार भी Apple इस इवेंट में चार नए मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश कर सकता है। जानिए नए iPhone मॉडल्स में क्या मिलेगा खास.
डिस्प्ले: दोनों मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होने की उम्मीद है। बिल्ड: रेगुलर मॉडल्स इस बार भी एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आने की उम्मीद है, जबकि प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम बिल्ड मिल सकती है। स्टोरेज: 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज।
सॉफ्टवेयर: इन मॉडल्स में आउट ऑफ दी बॉक्स iOS 18 के साथ Apple इंटेलिजेंस’ सपोर्ट मिलने की उम्मीद है जो पहले iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव था प्रोसेसर: A17 बायोनिक चिपसेट, पिछली A16 बायोनिक से बड़ा अपग्रेड मिलेगा साइज: फ़ोन 6.1-इंच और 6.7-इंच ऑप्शन में उपलब्ध होगा
कैमरा: इसमें f/1.6 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। जबकि 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होने की उम्मीद है। बैटरी: iPhone 16 में 3,561mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh की बैटरी हो सकती है।
ये मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएंगे। 1TB तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ, 12MP यूनिट की जगह एक नया 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस आने की संभावना है iPhone 16 Pro में 3,355mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि Pro Max में 4,676mAh की बैटरी हो सकती है