
Apple सितंबर 2024 में iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश कर सकती है। इस बार रेगुलर और प्लस वेरिएंट में डिज़ाइन में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
MacRumors के अनुसार, Apple iPhone 16 में शानदार डिस्प्ले और कम बिजली की खपत के लिए माइक्रो-लेंस तकनीक के साथ 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है। मॉडल iOS 18 में जेनरेटिव AI फीचर्स के लिए A18 चिपसेट और अपग्रेडेड न्यूरल इंजन का उपयोग कर सकता है।
यह नया मॉडल ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेगा। iPhone 16 में 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकता है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 48MP + 12MP का रियर और 12MP का सेल्फी लेंस मिल सकता है।
फोन में 3,561mAh की बैटरी हो सकती है। मॉडल एक बेहतर ग्राफीन थर्मल सिस्टम ला सकता है जो इसे ठंडा रखेगा। iPhone 16 में वाई-फाई 7, एक एक्शन बटन और एक 'कैप्चर बटन' हो सकता है। नया कैप्चर बटन डिवाइस पर विभिन्न प्रकार की फोटो/वीडियो शूटिंग क्षमताओं को अनलॉक कर सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 की कीमत मौजूदा रेगुलर मॉडल जितनी ही हो सकती है। iPhone 15 को भारत में सितंबर 2023 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 16 के मामले में कीमत वही रहेगी। स्मार्टफोन 5 रंगों सफेद, काला, गुलाबी, नीला और हरा में आ सकता है।