Apple कल अपना नया iPhone पेश करने जा रहा है. ऐसे में अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं तो रुकिए क्योंकि कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ कई AI फीचर्स ला रही है। आइये इसके बारे में जानें
Apple Intelligence के साथ, टेक दिग्गज अपने पर्सनल असिस्टेंट Siri को और भी बेहतर बनाने जा रहा है। जून में WWDC 2024 के दौरान संकेत देते हुए, Apple ने कहा था कि इस साल Siri के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। AI के साथ, Siri ज्यादा नेचुरल, रिलेवेंट और पर्सनल बन जाएगी।
Apple इंटेलिजेंस के साथ राइटिंग टूल्स भी आ रहे हैं। जो वर्ड सिलेक्शन और सेंटेंस स्ट्रक्चर सहित स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियों के बारे में भी बताएगा। यह आपके द्वारा लिखे गए शब्दों को सही करने के लिए फिर से लिखेगा और आपके कंटेंट को और बेहतर बना देगा।
Apple इंटेलिजेंस के साथ फोन का Photos ऐप भी बदलने वाला है। सबसे पहले तो आपको एक ऑल न्यू डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें AI का यूज करके मेमोरी वीडियो वाले फीचर को बेहतर करने जा रही है। जहां आप एक प्रॉम्प्ट से ये बता सकते हैं कि आपको किस तरह का वीडियो चाहिए।
AI के साथ एक नया क्लीनअप टूल भी आ रहा है जो आपको इमेज में अनवांटेड एलिमेंट्स को हटाने के लिए AI का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। हालांकि ये फीचर आपको Android पर भी देखने को मिलता है जहां इसे मैजिक इरेजर के नाम से जाना जाता है।
Apple इंटेलिजेंस नोट्स और फोन ऐप में कई तरह की ऑडियो सुविधाएं पेश करेगा, जिसमें पहली बार फोन ऐप में सीधे ऑडियो रिकॉर्ड करने वाला फीचर भी शामिल है। इसके अलावा, यह रिकॉर्डिंग का तुरंत ट्रांसक्रिप्शन और समरी भी देगा।