ऐसे कई लोग होंगे जो सालों से आईफोन का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन फिर भी उन्हें फोन में मौजूद हर एक फीचर के बारे में पता नहीं होगा। आज हम आपको iPhone के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएगा।
मोबाइल को अनलॉक करने के लिए आप पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक जैसी चीजों की मदद लेते होंगे। लेकिन आज हम आपको Apple iPhone में मिलने वाले एक ऐसे मजेदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो 'ओपन सिम-सिम' कहते ही आपका आईफोन अनलॉक हो जाएगा।
इस काम के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आश्चर्य हो रहा है? वह कौन सी विशेषता है जिसके बारे में आप नहीं जानते? यह फीचर क्या है और आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? हमें बताइए।
अगर आपने अपने फोन में पिन सेट किया है तो यह काम करने से पहले अपने पिन नंबर पर स्क्रीन पर हल्के से मार्कर से एक निशान बना लें, आगे हम बताएंगे कि आपको यह काम क्यों करना होगा। काम पूरा होने के बाद इस निशान को किसी कपड़े से साफ कर लें। इस कार्य के लिए स्थायी मार्कर का उपयोग न करें.
सबसे पहले अपने एपल आईफोन की सेटिंग्स को ओपन कीजिए. सेटिंग्स को ओपन करने के बाद आप लोगों को Accessibility ऑप्शन में जाना होगा. Accessibility ऑप्शन में जाने के बाद आप लोगों को वॉयस कंट्रोल पर क्लिक करना होगा. वॉयस कंट्रोल पर टैप करने के बाद आपको क्रिएट न्यू कमांड पर क्लिक करना है.
क्रिएट न्यू कमांड पर क्लिक करने के बाद 'खुल जा सिम-सिम' या जो भी आप फोन से कहना चाहते हैं उसे टाइप करें। टाइप करने के बाद आपको अगले पेज पर एक सफेद स्क्रीन दिखाई देगी, अब आपके द्वारा बनाए गए निशान आपके काम आएंगे। अब अपना पिन नंबर डालें और आपका काम हो गया,