भारत में आज IQOO Z9x 5G होगा लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल

IQOO का नया 5G फोन आज यानी 16 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले iQOO Z9X 5G की बैटरी, चिपसेट और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। आइए लॉन्च से पहले iQOO Z9X 5G स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

iQOO Z9x 5G Smartphone Launch

IQ अपने बजट फ्रेंडली फोन पेश कर लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाने की कोशिश में है, लेकिन इतने सारे दिग्गज फोन निर्माताओं से मुकाबला करना आसान नहीं है। ऐसे में शुरुआत से ही कंपनी का खास फोकस बेहतर परफॉर्मेंस वाले बजट फ्रेंडली फोन लाने पर रहा है।

iQOO Z9x 5G Launch Date in India

आपको बताते चलें कि आज यानी गुरुवार 16 मई को iQOO अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z9X 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी अपना नया फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। भारत से पहले कंपनी IQOO Z9X को अपने होम मार्केट चीन में उपलब्ध करा चुकी है।

iQOO Z9x 5G के कलर

iQOO इस फोन में आपको स्टॉर्म ग्रे और टॉरनेडो ग्रीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। लॉन्च से पहले ही इस फोन के फीचर्स भी लीक हो गए हैं. उपलब्धता की बात करें iQOO Z9X 5जी फोन Amazon India की ऑफिशियल साइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। यहीं पर कंपनी अपने फोन को पेश भी कर देगी।

iQOO Z9x 5G Price in India

IQOO Z9X को भारत में किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ, लेकिन IQOO Z9X चीनी बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. IQOO Z9X का 8GB + 128GB मॉडल CNY 1,149 (13,500 रुपये), 8GB+256GB का दाम CNY 1,249 (14,700 रुपये) है।

iQOO Z9X 5G Specifications

IQOO Z9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। उम्मीद है कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा।