Car चलाते समय Sunroof खोलना सही है या गलत, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती

अगर आपकी कार में सनरूफ है जिसे आप गाड़ी चलाते समय खोलते हैं तो पहले आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए। ऐसे में कई बार लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते समय सनरूफ खोल देते हैं। ऐसे में आज हम आपको सनरूफ खोलने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

सनरूफ खोलने के फायदे:

सनरूफ खोलने से केबिन में अधिक ताजी हवा आती है, जिससे अंदर का माहौल को तरोताज़ा किया जा सकता है. इससे नेचुरल लाइट केबिन में आती है, जिससे अंदर का माहौल और हवादार और रोशन लगता है. हाईवे पर या अच्छे मौसम में सनरूफ खोलना ड्राइविंग को एक जोरदार एक्सपीरियंस में बदल सकता है.

सनरूफ खोलने के नुकसान

एयर प्रेशर और नॉइज : हाई स्पीड पर सनरूफ खोलने से एयर प्रेशर की वजह से केबिन में बहुत शोर हो सकता है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस खराब कर सकता है और आपका ध्यान भी भटका सकता है.

सेफ्टी रिस्क, धूल और गंदगी :

सनरूफ से बाहर सिर या हाथ निकालना बेहद खतरनाक हो सकता है. एक्सीडेंट की स्थिति में यह जानलेवा साबित हो सकता है. खासकर बच्चों के लिए यह स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती है. सनरूफ खोलने से बाहर की धूल, गंदगी और मलबा केबिन के अंदर आ सकता है, जिससे सेफ ड्राइविंग में परेशानी हो सकती है.

फ्यूल एफिशिएंसी :

अगर आप हाईवे पर या तेज स्पीड में ड्राइविंग कर रहे हैं तो, सनरूफ खोलने से हवा का प्रेशर बढ़ता है, जो गाड़ी के एरोडायनामिक्स को प्रभावित करता है और फ्यूल एफिशिएंसी कम कर सकता है.

बारिश या खराब मौसम :

सनरूफ खोलने के दौरान अचानक बारिश या मौसम में बदलाव होने पर अंदर पानी आ सकता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स और इंटीरियर को नुकसान हो सकता है.