itel की सबसे सस्ती Smartwatch हुई लॉन्च, मिलेगी 7 दिन की बैटरी लाइफ

नई आईटेल अल्फा 2 स्मार्टवॉच कम बजट वाले ग्राहकों के लिए लॉन्च की गई है। बेशक इस घड़ी की कीमत कम है लेकिन इस घड़ी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस घड़ी को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?

itel Alpha 2 Smartwatch:

अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में फोन खोजने की क्षमता, एआई वॉयस असिस्टेंस, मैसेज अलर्ट्स और वॉच से कैमरा कंट्रोल की सुविधा जैसी कई खूबियां मिलेंगी. आइए जानते हैं कितनी है इस वॉच की कीमत?

itel Alpha 2 Price in India

इस लेटेस्ट आईटेल स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपये है और यह वॉच आपको रोज़ गोल्ड, डार्क ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने आईटेल अल्फा 2 की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह वॉच जल्द ही ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

itel Alpha 2 Features

डिस्प्ले: इस वॉच में 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं, इसके अलावा सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में दिक्कत न हो इस बात का भी ध्यान रखा गया है. ये वॉच 2 इंच HD डिस्प्ले के साथ आती है आईपी रेटिंग: धूल और पानी की छींटो से बचाने के लिए इस वॉच को IP 68 रेटिंग मिली हुई है.

ब्लूटूथ कॉलिंग:

आईटेल की इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है, यानी कॉलिंग के लिए फोन को जेब से निकालने की जरूरत नहीं होगी। फोन को वॉच से कनेक्ट करने के बाद आप सीधे वॉच से कॉल कर और रिसीव कर पाएंगे। इस वॉच में डायल पैड और इनबिल्ट माइक्रोफोन शामिल किया गया है।

बैटरी, हेल्थ फीचर्स:

इस itel स्मार्टवॉच में कंपनी ने 270mAh की दमदार बैटरी दी है जिसे नॉर्मल यूसेज पर इस वॉच की बैटरी 5 से 7 दिनों तक साथ देती है. इस वॉच में 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा आपको फिट और एक्टिव रखने के लिए 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को शामिल किया गया है.