itel का पहला फ्लिप फोन होने जा रहा लॉन्च, मिलेगा लेदर डिजाइन और शानदार कैमरा

अगर आप भी हाल ही में और कम कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि बजट रेंज में फोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स लाने वाली आईटेल जल्द ही फ्लिप फोन लॉन्च कर रही है। यह कीपैड वाला फ्लिप फोन होगा और इसमें कई खास फीचर्स होने की उम्मीद है।

budget phone

आपको बता दें कि Itel Flip One कंपनी का पहला फ्लिप कीपैड फोन होगा और इससे ठीक पहले कंपनी अपने फोन Itel A50 और Itel A50C को कई खास फीचर्स के साथ पेश कर चुकी है।

itel flip one feature

यह फ्लिप फोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्जिंग के साथ आएगा। इसमें ब्लूटूथ कॉलर सुविधा होने की पुष्टि की गई है और फोन उपयोगकर्ताओं को अपने स्मार्टफोन संपर्कों को सिंक करने और फीचर फोन से सीधे कॉल में भाग लेने की अनुमति देगा।

feature

आईटेल फ्लिप वन में जरूरी इंटरनेट, टेक्स्टिंग, कॉलिंग और कैमरा सुविधाएं दी जाएंगी। यह फोन नॉन-रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगा और कहा जा रहा है कि इसमें ग्लास डिजाइन वाला कीपैड होगा। इसके साथ ही यह भी जानकारी है कि फ्लिप वन 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

itel flip one specifications

आपको बता दें कि आईटेल कंपनी अपने बजट रेंज प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है। कंपनी के उत्पाद किफायती रेंज में पेश किए जाते हैं। फ्लिप फोन कंपनी का पहला ऐसा फोन है। इसके अलावा कंपनी स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन टैबलेट, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी ऑफर करती है।

कलर ऑप्शन

ये फोन हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आ सकता है. इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि आईटेल फ्लिप वन को एक-हाथ से इस्तेमाल किया जा सकेगा. ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी का पहला फ्लिप-स्टाइल कीपैड फोन लेदर के बैक और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है.