Jio ने फिर दिया करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब 10 सितंबर तक रिचार्ज पर मिलेंगे ये लाभ

जियो ने अपनी 8वीं सालगिरह पर खास प्लान की घोषणा की है. जिसमें एक्स्ट्रा डेटा के साथ कई फायदे मिलते हैं। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर विशेष ऑफर के साथ अपनी 8वीं वर्षगांठ मना रहा है। आइये इसके बारे में जानें

Reliance Jio Special Plans

इस सेलिब्रेशन में, 5 से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने वाले ग्राहक कुछ प्लान पर 700 रुपये के विशेष लाभ का आनंद ले सकते हैं। टेलीकॉम दिग्गज अपने 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही रिचार्ज प्लान के साथ-साथ अपने 3599 रुपये के वार्षिक प्लान के साथ कई लाभ दे रही है।

टेलीकॉम इंडस्ट्री में मचाई हलचल

इस ऑफर में आपको अतिरिक्त डेटा, लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म की सदस्यता, ज़ोमैटो गोल्ड सदस्यता और AJIO शॉपिंग वाउचर मिलेंगे। आठ साल पहले लॉन्च किया गया, जिसने हाई-स्पीड डेटा को किफायती और सुलभ बनाकर दूरसंचार उद्योग में हलचल मचा दी है। फिलहाल Jio के पास 49 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

इन प्लान्स पर ज्यादा डेटा

ऑफर के दौरान आपको 899 रुपये और 999 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिल रहा है, 899 वाले प्लान की वैधता 90 दिन और 999 वाले प्लान की वैधता 98 दिन है। वहीं, 3599 वाले सालाना प्लान में 2.5GB का थोड़ा ज्यादा डेली डेटा कोटा मिलता है, जो 365 दिनों के लिए वैलिड है।

मिल रहा है इतना कुछ एक्स्ट्रा

इन प्लान्स में अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो अब आपको डिज्नी + हॉटस्टार, सोनी लिव समेत 10 लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बंडल भी मिल रहा है इसके साथ ही प्लान में आपको 10GB डेटा वाउचर भी मिलेगा, जिसकी कीमत 175 रुपये है और है 28 दिनों के लिए वैध. रुपये की वैधता के साथ आएं

Zomato Gold

इसके अलावा, यूजर्स को Zomato Gold का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में फूड ऑर्डर करते टाइम डिस्काउंट और ऑफर का मजा ले सकते हैं। ग्राहकों को AJIO पर खरीदारी करने पर 500 रुपये का वाउचर मिलेगा, जिसे 2999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर रिडीम किया जाता है