अगर आप रिलायंस का नया लैपटॉप JioBook खरीदना चाहते हैं तो आपको बेहतरीन मौका मिल रहा है। इस लैपटॉप को 13,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि JioBook को सस्ते दाम में कहां से खरीदा जा सकता है और इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन क्या हैं।
रिलायंस ने दिवाली गिफ्ट देते हुए जियोबुक की कीमत को घटाकर 12,890 रुपये कर दिया है. इस लैपटॉप को आप रिलायंस जियोबुक की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर भी जियोबुक सस्ते दाम पर मिल रहा है.
रिलायंस जियोबुक लैपटॉप की मूल कीमत 16,499 रुपये थी। कीमत में कटौती के बाद इस लैपटॉप की कीमत 12,890 रुपये हो गई है। यह मॉडल 64GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ आता है। किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
JioBook 11 एक किफायती और हल्के वजन का लैपटॉप है. इसके जियोबुक में मीडियाटेक 8788 प्रोसेसर की पावर मिलती है. यह लैपटॉप जियो OS पर चलता है, जो एक एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है. रिलायंस ने जियोबुक को 4G LTE मोबाइल नेटवर्क पर काम करने के लिए डिजाइन किया है.
4G LTE मोबाइल नेटवर्क के जरिए यह लैपटॉप केवल वाई-फाई पर निर्भर नहीं रहता है. यह वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, इसलिए लोगों को कनेक्टिवि के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. इससे रोजमर्रा में इसका इस्तेमाल करना आसान होता है.
SD कार्ड के जरिए आप JioBook की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं. पावर बैकअप के तौर पर 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलती है. 11.6 इंच का HD डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर एंटरटेनमेंट में भी आपका साथ देते हैं.