जियो के 336 दिनों की वैलिडिटी वाले सस्ते रिचार्ज प्लान ने एयरटेल और वोडाफोन की टेंशन बढ़ा दी है। आइये जानते हैं उस रिचार्ज प्लान के बारे में।
क्या आप कोई ऐसा रिचार्ज प्लान अपनाने के बारे में सोच रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन क्या इसका आपकी जेब पर बहुत ज्यादा असर पड़ेगा? तो आप इसे लेकर टेंशन न लें क्योंकि जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है
जी हां, रिलायंस जियो ने 336 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान अपने ग्राहकों को कम कीमत में करीब 11 महीने तक ज्यादा फायदा दे रहा है। आइए जानते हैं 336 दिनों वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में।
जियो अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और बेहतरीन नेटवर्क सर्विस देने वाले रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है। Jio ने हाल ही में 1000 रुपये से कम का प्लान पेश किया है जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। करीब 11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान महज 895 रुपये में उपलब्ध है।
Jio का 895 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान हर 28 दिन में 50 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स को हर 28 दिन के लिए 2GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो TV, Jio सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio अपने ग्राहकों को महज 895 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है, लेकिन एयरटेल और वोडाफोन दोनों टेलीकॉम कंपनियां 1,999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर करती हैं। प्लान के साथ कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।