लेन-देन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप लापरवाही बरतेंगे तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है या आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि डिजिटल पेमेंट सुविधा उपलब्ध होने से हमारे लेनदेन संबंधी काम आसानी से हो जाते हैं। अगर आपको दूर जाकर पेमेंट करना है या किसी खरीदारी के दौरान पेमेंट करना है तो ऐसी स्थिति में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो सकता है।
एक छोटी सी गलती बैंक खाता खाली करा सकती है। इसलिए जरूरी है कि जब हम यूपीआई पेमेंट कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। पेमेंट के दौरान छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप फ्रॉड होने से बच सकते हैं। आइए जानते UPI Payment करते किन 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए?
ऑनलाइन पेमेंट करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि जो जानकारी आप भर रहे हैं वह सही है। दोबारा जांच लें कि दर्ज की गई राशि सही है और सही यूपीआई उपयोगकर्ता के पास जा रही है। गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर करने से पैसे वापस मिलना मुश्किल हो सकता है।
किसी के भी Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करना और उससे भुगतान करना आपके फोन का डेटा चुरा सकता है। ऐसे में आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जिस Wi-Fi का उपयोग कर रहे हैं वह सुरक्षित वाईफाई नेटवर्क से हो।
हम सभी ऐप तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसे अपडेट करने के बारे में नहीं सोचते, ऐप को अपडेट रखकर आप ऐप के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग कर रहे हैं। अपडेट के साथ ऐप सुरक्षा और फीचर्स के मामले में पहले से बेहतर हो सकता है। इसलिए अपने UPI ऐप को अपडेट करें और फोन के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करें।