Geyser का यूज करने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

सर्दियों के मौसम में घरों में गीजर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि सर्दियों में आपका गीजर खराब न हो तो ये 7 काम जरूर करें। आखिरी वाला न केवल गीजर की लाइफ बढ़ाएगा बल्कि काम करने की शक्ति में भी सुधार करेगा।

इंस्टॉलेशन करें चेक

गीजर हमेशा किसी पेशेवर प्लंबर से ही लगवाएं। इसे स्वयं स्थापित करने से रिसाव और अन्य समस्याएं हो सकती हैं, जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। वहीं, अगर आपके घर में पहले से ही गीजर लगा हुआ है तो उसके इंस्टालेशन की जांच कर लें कि कहीं से वह लीक तो नहीं हो रहा है।

कैसा है पानी का प्रेशर

गीजर चालू करने से पहले ये देख लें कि पानी का प्रेशर कैसा है। सही पानी के प्रेशर पर ही इसे चलाएं। बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी का दबाव गीजर की एफिशिएंसी को कम कर सकता है और उसे जल्दी खराब कर सकता है।

वायरिंग की जांच

गीजर के तारों को समय समय पर चेक करते रहें। खराब तारों से शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है, जिससे किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती हैं।

थर्मोस्टेट की सेटिंग, गीजर की सफाई

थर्मोस्टेट को मध्यम तापमान पर सेट करें। बहुत अधिक तापमान पर पानी गर्म करने पर जलने का खतरा रहता है, इसलिए इसे हमेशा मध्यम तापमान पर ही रखें नए सीजन में गीजर चालू करने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें। गंदगी और जमाव से गीजर की कार्य शक्ति कम हो जाती है। और बिजली की खपत बढ़ती है

वेंटिलेशन, सर्विसिंग

गीजर को ऐसी जगह लगाएं, जहां अच्छा वेंटिलेशन हो। इससे गीजर लंबे समय तक सही तरह से काम करता है और गैस के जमा होने का खतरा भी नहीं रहता। गीजर की साल में कम से कम एक बार सर्विसिंग जरूर करवाएं। इससे न केवल गीजर की काम करने की पावर बढ़ती है बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ जाती है।