Laptop खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकता हैं बड़ा नुकसान

आजकल बजट में भी अच्छे लैपटॉप मिल जाते हैं। बस आपको सही जानकारी और थोड़ी रिसर्च की जरूरत है। आज हम आपको बताएंगे कि बजट में लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यह गाइड आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में...

बजट लैपटॉप खरीदते समय ये 6 चीजें जरूर देखें Operating System

सबसे पहले लैपटॉप किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर रहा है, इसे चेक करें। आजकल ज्यादातर लैपटॉप Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। हालांकि कुछ में ChromeOS भी मिलता है, तो इसमें कौन-सा बेहतर?

Windows, ChromeOS, MacOS:

सबसे पॉपुअर है, लेकिन कम हार्डवेयर पर स्लो हो सकता है। ये ऑपरेटिंग सिस्टम हल्का और फास्ट होता है लेकिन इसमें आप लिमिटेड ऐप्स ही यूज कर सकते हैं। महंगा होता है और बजट में नहीं आता। हालांकि आप इसमें सेकंड हैंड ऑप्शन देख सकते हैं जो आपको बजट लैपटॉप जितनी परफॉर्मेंस आसानी से दे देंगे

RAM, Processor

अगर आप 2024 में लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसमें कम से कम 8GB रैम होनी चाहिए। 16GB बेहतर होगा। लैपटॉप में RAM की स्पीड भी चेक करें। बजट लैपटॉप के लिए अच्छे ऑप्शंस हैं। अगर आप इंटेल के साथ नहीं जाना चाहते तो Ryzen भी चुन सकते हैं और ये इंटेल की तुलना में थोड़े सस्ते हो सकते हैं।

Storage

कम से कम 256GB स्टोरेज ऑप्शन वाला लैपटॉप ही लें। 128GB स्टोरेज वाला लैपटॉप कब फुल हो जाएगा आप ये समझ ही नहीं पाएंगे। SSD: सबसे फास्ट और सबसे बेस्ट ऑप्शन है। UFS: Chromebook के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। eMMC: ये काफी स्लो होती हैं और इसमें डेटा Corrupt होने का भी डर रहता है।

Display

सस्ते लैपटॉप 720p या 1080p रेजोल्यूशन के साथ आते हैं, इसलिए आपको 2024 में अब कम से कम 1080p रेजोल्यूशन वाला लैपटॉप लेना चाहिए। वहीं अगर आप लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स, हुलु, यूट्यूब आदि देखने जा रहे हैं, तो यह हाई रेजोल्यूशन आपके अनुभव को बेहतर बना सकता है।