Amazon और Flipkart सेल शुरू हो गई हैं, इन सेल में आपको लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है। लेकिन इस दौरान धोखाधड़ी और घोटाले के मामले भी सबसे ज्यादा सामने आते हैं, खरीदारी करते समय इन बातों का ध्यान रखें ताकि आप धोखाधड़ी का शिकार न हो जाएं।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने वाली सेल से काफी फायदा मिलता है लेकिन कभी-कभी ये कोशिकाएं भारी नुकसान भी पहुंचाती हैं ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. इसमें कई प्रकार की धोखाधड़ी और विभिन्न तरीके शामिल हैं जिन्हें घोटालेबाज आज़माते हैं और आपसे पैसे ठगते हैं
जब आप शॉपिंग करते हैं तो अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन लेते हैं और डायरेक्ट पेमेंट ऑप्शन पर जाकर ऑर्डर दे देते हैं। इसमें आप कुछ चीजें करना भूल जाते हैं जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए था। इसमें पहला विकल्प है ओपन बॉक्स डिलीवरी जिसे आपको हमेशा याद रखकर इनेबल करना चाहिए।
जब भी आपका प्रोडक्ट डिलीवर होगा तो आप उसी के सामने ऑनबॉक्सिंग वीडियो बनाते है. इससे अगर सामान डैमेज होता है तो वापिस करने में आसानी होती है. जब तक आप सेटिस्फाई नहीं होते हैं तब तक डिलीवरी पर्सन वहां से नहीं जाता है. रिटर्न पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें और उस ऑप्शन पर भी क्लिक करें.
अगर किसी भी प्लेटफॉर्म पर ये फीस लगती भी है तो देने में बुराई नहीं क्योंकि भारी नुकसान उठाने से बेहतर है कि आप कुछ पैसे पहले ही ज्यादा दे दें. इससे आपको प्रोडक्ट खराब निकलने पर रिटर्न करने का मौका मिलता है, ध्यान दें कि रिटर्न ऑप्शन के लिए फीस सब प्लेटफॉर्म पर नहीं लगती है.
फोन के स्पेसिफिकेशन रैम, स्टोरेज, कैमरा क्वालिटी, प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा जैसे फीचर चेक करें. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स कंपेयर करें, जहां ज्यादा बेनिफिट मिल रहा हो वहां से खरीदें. फोन की अनबॉक्सिंग करते टाइम उसका वीडियो जरूर बनाए.