हम सभी जानते हैं कि आजकल लगभग हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। ऐसी ही एक गलती है जो आमतौर पर ज्यादातर लोग करते हैं लेकिन यह गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।
वॉशिंग मशीन ने हमारा काम आसान कर दिया है। लोग कपड़े धोने के लिए उसमें अच्छे डिटर्जेंट पाउडर और लिक्विड डालते हैं। लेकिन एक बात है जिस पर लोग आमतौर पर ध्यान नहीं देते, दरअसल वॉशिंग मशीन के अंदर एक फिल्टर दिया जाता है जो कपड़े धुलने पर धागे, रूई और गंदगी को इकट्ठा कर लेता है।
सलाह दी जाती है कि जब भी आप वॉशिंग मशीन में कपड़े डालें और उसे चालू करें, उससे पहले एक बार उसका फिल्टर जरूर साफ कर लें। नहीं तो क्या होगा कि फिल्टर में फंसी गंदगी और धागे धुले जा रहे कपड़ों में चिपक जाएंगे। अगर कोई ऐसा कपड़ा है जिसमें कॉटन जैसा कपड़ा आसानी से चिपक जाता है,
खासकर यदि आपने धुले हुए तौलिये, कंबल और कोई गर्म कपड़े रखे हैं, तो लिंट उसके फिल्टर में चला जाता है और फिर जब आप स्लॉट में अन्य कपड़े डालते हैं, तो वे उसमें फंस जाते हैं।
अपनी उंगलियों को वॉशिंग टब में इधर-उधर घुमाएँ और जब आपको फ़िल्टर मिल जाए, तो उसे धीरे से बाहर खींचें। ध्यान रखें कि आपकी उंगलियाँ या नाखून उसमें न फँस जाएँ। वे दिखने में जाली जैसे होते हैं।
अगर आप फिल्टर खोलेंगे तो उसमें धागे और रुई फंसी हुई मिलेगी। आप इसे सूखाकर निकाल सकते हैं और चाहें तो फिल्टर को थोड़ी देर पानी में डुबोकर रखें और फिर ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।