ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार दिवाली पर कई शुभ योग बन रहे हैं. पूरे देशभर में आज यानी 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त, तिथि, महत्व...
पंचांग के अनुसार कार्तिक मास का कृष्ण पक्ष 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर शुरू हो रहा है. वहीं, यह 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो रहा है. इस वजह से 31 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी.
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट से लेकर 31 अक्टूबर देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक भद्रावास योग रहेगा. इस समय तक भद्रा पाताल लोक में रहेंगी.
आज सुबह 6 बजकर 32 मिनट से लेकर 9 बजकर 43 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस समय में श्री कृष्ण जी की पूजा करने से व्यक्ति को विशेष कृपा प्राप्त होती है.
छोटी दिवाली पर पूजा के 2 शुभ मुहूर्त रहेंगे. पहला मुहूर्त: सुबह 5:15 से लेकर सुबह 6:32 तक. दूसरा मुहूर्त: शाम 5:35 से लेकर शाम 6:50 तक
छोटी दिवाली पर सुबह उठकर तिल का तेल लगाकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद धूप-दीप जलाकर हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें भक्तिभाव से हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें छोटी दिवाली की शाम को यम के नाम का दीपक जलाया जाता है घर के प्रवेश द्वार पर शाम को चार दिशाओं वाला आटे का दीपक जलाएं.