स्मार्टफोन की तरह लैपटॉप भी आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। ऑफिस का कोई काम हो या वीडियो एडिटिंग, कोडिंग से लेकर गेमिंग तक आप इस डिवाइस से कई काम पल भर में कर सकते हैं। बाजार में आपको हर प्राइस रेंज में लैपटॉप देखने को मिल जाएंगे।
हालाँकि, कुछ कंपनियाँ आजकल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसे तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं कि लैपटॉप सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह आपको निराश कर सकता है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आपको लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान से जांचना होगा।
हम में से ज्यादातर लोग आजकल i3, i5 या i7 प्रोसेसर देख कर लैपटॉप खरीद लेते हैं लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है। बल्कि ये चेक करें की सीरीज के एंड में U, P, H, HS, HX लिख होता है। अगर जो लैपटॉप आप ले रहे हैं उसमे U और P लिखा है तो ये लैपटॉप बेसिक टास्क के लिए है
आपको कभी भी लैपटॉप यह चेक करके नहीं खरीदना चाहिए कि उसमें SDD लगा है या नहीं, बल्कि आपको SDD का जनरेशन चेक करना होगा। तभी आप लैपटॉप में दमदार परफॉर्मेंस का मजा ले पाएंगे। वर्तमान में, SSD की नवीनतम पीढ़ी 5 है जो शीर्ष पायदान का प्रदर्शन देती है।
आपको कभी भी यह देखकर लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए कि उसमें ज्यादा रैम है, बल्कि आपको लैपटॉप में मौजूद रैम की स्पीड जांचनी चाहिए। आजकल बाजार में आपको 3200MHZ, 4200MHZ, 5200MHZ की रैम वाले लैपटॉप मिल जाएंगे। आपको कभी भी 3200MHZ से कम रैम स्पीड वाला लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए।
हैवी यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लैपटॉप में डेडिकेटेड ग्राफिक कार्ड होना चाहिए, तभी आप लैपटॉप पर बेहतर गेमिंग और हैवी एडिटिंग कर पाएंगे। लैपटॉप में उपलब्ध ग्राफिक्स कार्ड का टीजीपी भी जांच लें। टीजीपी जितना अधिक होगा ग्राफिक कार्ड उतना ही बेहतर होगा।