अहोई अष्टमी पर बन रहा साध्य योग, जानिए अपना दैनिक राशिफल...

24 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन चंद्रमा अपनी उच्चस्थ कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. माताओं द्वारा अपने पुत्र के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए रखे जाने वाला अहोई अष्टमी का व्रत आज रखा जाएगा. ज्‍योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल..

मेष राशिफल

मेष राशि वाले लोग सहकर्मियों से मतभेद के कारण कुछ परेशान रहेंगे, संभव है कि आज उनका काम में भी मन न लगे। कारोबारी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कोई नया काम शुरू करने पर विचार कर सकते हैं। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत युवाओं को अच्छे अवसर मिलने की संभावना है

वृष राशिफल

वृष राशि के लोगों को व्यावहारिक दबाव के चलते कोई अप्रिय कार्य करना पड़ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पुराने कर्ज से मुक्ति मिलने की संभावना है परिवार या जीवनसाथी किसी तीर्थ स्थल जाने का मौका मिलेगा. युवा वर्ग अज्ञात भय से डरने के बजाय उससे लड़ने का हौसला लाएं.

मिथुन राशिफल

मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, कुछ गलतियों पर बॉस से डांट मिल सकती है, वहीं कार्यभार आज नगण्य रहेगा। बिजनेस पार्टनर की मदद से आप अपने बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे, जिसके बाद आपको अपने बिजनेस में अपेक्षित सुधार देखने को मिलेंगे।

कर्क राशिफल

कर्क राशि के जातक अपने काम और जिम्मेदारियों को पूरे मन से पूरा करने का प्रयास करेंगे। कारोबारी रचनात्मकता, कला और वाणी के जरिए ग्राहकों से जुड़ने का प्रयास करेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। अगर आप लंबी दूरी की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो जरूरी दवाएं और सामान ले जाना न भूलें।

सिंह राशिफल

सिंह राशि वाले लोगों का भाग्य प्रबल है, आज भाग्य के बल पर आगे बढ़ने में सफल होंगे। आर्थिक दृष्टि से व्यापारी वर्ग के दिन की बात करें तो उन्हें आर्थिक व्यवस्था बनाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। आपको अपने लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा।