कमरे को थिएटर में बदल देगा Kodak का ये AI स्मार्ट TV, मिलेंगे ये लाजवाब फीचर्स

कोडक का यह 32 इंच QLED टीवी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। इसमें Google का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar और Prime Video जैसे ऐप चला सकते हैं। इसे इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और Wi-Fi भी दिया गया है।

Smart TV Under 12K:

Kodak ने नया 32 इंच का AI वाला QLED TV लॉन्च किया है. और 19 जुलाई, 2024 से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट GOAT सेल के दौरान कोडक एक 43 इंच का QLED TV भी पेश कर रही है. टीवी की शुरुआती कीमत 12 हजार से कम है. इसके अलावा इसमें एआई फीचर्स भी मिलने वाले हैं. जानिए डिटेल में...

32-inch Kodak QLED TV

कोडक का यह 32 इंच QLED टीवी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। इसमें Google का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे आप Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar और Prime Video जैसे ऐप चला सकते हैं। इसे इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो USB पोर्ट और वाई-फाई भी दिया गया है।

screen mirroring

48 वॉट की ताकतवर स्पीकर के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस का साउंड मिलता है. ये TV फ्री डिजिटल चैनल (DVB-T2) भी दिखा सकता है, 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग एंगल के साथ आता है और साथ ही स्मार्टफोन की स्क्रीन को TV पर दिखाने की सुविधा और दीवार पर लगाने का सामान भी सिर्फ ₹11,499 में मिलता है.

Kodak Smart TV

कोडक के QLED TV अब चार और साइज में आते हैं: 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच - ये ₹21,999 की शुरुआती कीमत से मिलते हैं. इन मॉडल में DTS TruSurround टेक्नोलॉजी है, QLED 4K स्क्रीन पर 1.1 बिलियन रंग दिखाई देते हैं और ये Dolby Atmos, Dolby Vision और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं

AI Smart TV

कोडक की कई अन्य टीवी सीरीज हैं, जिनमें 9XPRO, CAPRO और Matrix शामिल हैं. CA PRO सीरीज में Google TV जैसा इंटरफेस, 4K HDR10 डिस्प्ले और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसी आवाज़ की खासियत है. इसकी शुरुआती कीमत ₹26,999 है। वहीं दूसरी ओर, 9XPRO सीरीज थोड़ी महंगी है,