
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में डुअल डिस्प्ले वाला Lava Agni 3 5G लॉन्च किया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री अब शुरू हो गई है। सेल ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है.
लावा ने Lava Agni 3 5G को दो वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 128GB मॉडल को लगभग 20,999 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 256GB मॉडल की कीमत आपको 24,999 रुपये होगी।
Lava Agni 3 5G को आप दो कलर वेरिंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप पूरे 23000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आप इस स्मार्टफोन को कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ अमेजन और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
Lava Agni 3 5G में आपको 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है रियर पैनल में 1.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं
लावा ने इसमें अपने यूजर्स को 8GB तक की वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया है फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+8+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है
अगर आप बिना चार्जर वाला बेस वेरिएंट लेते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं अगर आप चार्जर वाला बॉक्स खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा आप इस स्मार्टफोन EMI पर भी खरीद सकते हैं।