
लावा ने 15 हजार रुपये तक के बजट में नया स्मार्टफोन लावा ब्लेज़ एक्स लॉन्च किया है। कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और दमदार बैटरी के अलावा इस स्मार्टफोन में और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस हैंडसेट को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
लावा ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में 15,000 रुपये तक के बजट वाला नया बजट स्मार्टफोन लावा ब्लेज़ एक्स लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो लावा के इस फोन में एंड्रॉइड 14, 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और सोनी कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स हैं।
लावा ब्लेज़ एक्स को आप स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो ग्राहकों के लिए फोन की बिक्री 20 जुलाई दोपहर 12 बजे से लावा की आधिकारिक साइट और Amazon पर शुरू होगी।
लावा के इस मोबाइल फोन के 4GB (4G वर्चुअल रैम) वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद यह वेरिएंट 13,999 रुपये में मिलेगा। 6GB (6GB वर्चुअल रैम) वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर के बाद इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी।
8 जीबी (8 जीबी वर्चुअल रैम) वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद यही वेरिएंट आपको 15,999 रुपये में मिलेगा। तीनों मॉडल में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
फोन में 6.67 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसमें 64 मेगापिक्सल सोनी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है। इसमें जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। लावा का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।