पितृ पक्ष में लगने वाला चंद्र ग्रहण 4 राशि वालों के जीवन पर डालेगा असर

गणेशोत्सव शुरू हो चुका है और इसके बाद पितृ पक्ष शुरू हो जाएगा. पितृ पक्ष के दौरान भारत में साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। क्या चंद्र ग्रहण का असर श्राद्ध पर्व के अनुष्ठानों पर पड़ेगा? साथ ही जानिए चंद्र ग्रहण का लोगों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

भारत में चंद्र ग्रहण की तारीख और समय

इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा. 18 सितंबर को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 06:12 बजे से शुरू होगा और भारतीय समयानुसार सुबह 10:17 बजे तक रहेगा।

भारत में दिखेगा यह चंद्र ग्रहण?

यह चंद्र ग्रहण दक्षिण अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में दिखाई देगा। लेकिन चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान आदि कर्मों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर

यह चंद्र ग्रहण भले ही भारत में नजर नहीं आएगा लेकिन इसका सभी राशियों पर असर होगा. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार पितृ पक्ष में चंद्र ग्रहण का संयोग 4 राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इन जातकों को नुकसानों का सामना करना पड़ सकता है. जानिए ये राशियां कौनसी हैं.

मेष, सिंह

मेष राशि के जातकों पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं. धन हानि हो सकती है. नौकरी-व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है. तनाव-चिड़चिड़ापन के शिकार रहेंगे. चंद्र ग्रहण से सिंह राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में नुकसान हो सकता है। करियर में परेशानियां आ सकती हैं।

मकर, मीन

मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर भी नकारात्‍मक असर पड़ सकता है. संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. बेवजह झगड़ों में ना पड़ें और खर्चों पर काबू रखें. मीन राशि के जातक लेन-देन संभलकर करें. कोई आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. उधार ना दें. यदि देना ही पड़े तो लिखित में ले लें