
महिंद्रा की थार...यह भारत की ऐसी एसयूवी कार है, जो नाम से बिकती है। छह से एक साल के वेटिंग पीरियड के बावजूद इसे खरीदने के लिए शोरूम पर कतारें लग रही हैं। अब कंपनी ने यंगिस्तान की नब्ज पकड़ ली है और इसका 5 डोर वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी इस कार को 15 अगस्त को लॉन्च करेगी।
बाजार में महिंद्रा 5 डोर थार का मुकाबला इस सेगमेंट की फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति जिम्नी से होगा। यह पहली बार है कि थार में पांच दरवाजे और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री कैमरा जैसे हाईटेक सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
Mahindra Thar 5 Door में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ये कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑफर की जाएगी। पहली बार है जब थार में ये बड़ा सनरूफ मिलेगा। इलेट्रिक सनरूफ के मुकाबले पैनोरमिक रूफ फ्रंट केबिन से रियर सीट तक जाती है। इसमें बाहर का बेहतरीन व्यू मिलता और ज्यादा रोशनी आती है।
अभी तक थार में 1497 और 2184 cc का इंजन पावर आता है। इस कार में पेट्रोल, डीजल और टर्बों का ऑप्शन होगा। नई थार में सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स, C-शेप एलईडी डीआरएल और स्पोर्टी लुक अलॉय व्हील मिलेंगे। ये कार हाई स्पीड जनरेट करेगी, ये सड़क पर 155 kmph की टॉप स्पीड देगी।
Mahindra Thar 5 Door में क्रूज कंट्रोल और छह कलर ऑप्शन ऑफर किए जा सकते हैं। ये कार वायरलेस चार्जर और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ मिलेगी। इस न्यू जनरेशन कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा ये कार शुरुआती कीमत 15 से 22 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
इस धाकड़ कार में 16 इंच के बड़े टायर साइज मिल सकते हैं। ये हाई पावर कार 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इस एसयूवी में एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा। 5 डोर कार थ्री रो सीट में मिलेगी, बीच में कैप्टन सीट के साथ इसमें लास्ट सीट फोल्डेबल मिल सकती है।