Mahindra Thar Roxx के लॉन्च के साथ ही इसके 3-डोर मॉडल पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। त्योहारी सीज़न के आगमन के साथ, डीलरशिप ग्राहकों को लुभाने के लिए कई और रोमांचक लाभ दिए जा रहे हैं। अगर आप ये लाभ उठाना चाहते हैं तो सितंबर का महीना आपके लिए बेहद खास हो सकता है।
महिंद्रा के एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल XUV400 पर इस महीने भारी छूट मिल रही है. यह केवल टॉप-स्पेक EL Pro के लिए है, जिसमें बड़ी 39.4kWh बैटरी (456km MIDC रेंज) और फास्ट 7.2kW चार्जर है, जिस पर कुल लाभ और छूट 3 लाख रुपये मिलते हैं. XUV400 EL Pro 34.5kWh बैटरी के साथ भी उपलब्ध है.
महिंद्रा थार 3-डोर का लगभग हर वेरिएंट 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है; केवल एंट्री-लेवल AX OPT 2WD, जो केवल डीजल-मैनुअल रूप में उपलब्ध है, पर 1.36 लाख की कम छूट है। थार 118hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और स्वचालित गियरबॉक्स और वैकल्पिक 4x4 तकनीक के साथ उपलब्ध है।
जहां टॉप-स्पेक बोलेरो B6 OPT पर इस महीने 90,000 तक की छूट मिल रही है, वहीं मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 पर क्रमशः 17,000 रुपये और 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 76hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित, बोलेरो की कीमत वर्तमान में 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा की सब-फोर-मीटर लैडर-फ्रेम एसयूवी के दो हाई-स्पेक एन10 और एन10 ओपीटी वेरिएंट पर 85,000 की छूट दी गई है. इस महीने मिड-स्पेक N8 ट्रिम और N4 पर क्रमशः 65,000 रुपये और 26,000 का लाभ है. नियो 1.5-लीटर डीजल मिल द्वारा संचालित है जो केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
दो वैरिएंट - एस और एस11 - में उपलब्ध और 13.62 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच कीमत पर, स्कॉर्पियो क्लासिक के दोनों संस्करणों पर इस महीने कुल लाभ और छूट 20,000 रुपये तक मिलती है.