व्यापार, वाणी, संचार और धन का कारक ग्रह बुध पिछले कुछ दिनों से अस्त चल रहा था। इससे कुछ राशियों के करियर और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा था। अब पारा चढ़ा हुआ है.
किसी ग्रह के अस्त होने से उसकी शक्ति क्षीण हो जाती है, जिससे वह अशुभ फल देने लगता है। बुधवार, 28 अगस्त 2024 को बुध का उदय हुआ है।
कर्क राशि में बुध का उदय हो चुका है। बुध उदय का प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ेगा। ऐसी 3 राशियां हैं जिनके लिए बुध का उदय बेहद शुभ रहने वाला है। जानिए बुध उदय से किस राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत।
बुध का उदय होना तुला राशि के जातकों के लिए शुभ समय की शुरुआत है। इन लोगों को नौकरी और बिजनेस में बड़ी सफलता मिल सकती है। नई नौकरी मिलने के योग हैं. आर्थिक लाभ होगा। जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा।
मकर राशि वाले लोगों के लिए बुध का उदय कई लाभ लेकर आएगा। कार्यस्थल पर आपको मित्रों और टीम के सदस्यों से सहयोग मिलेगा। इससे आपका काम आसान हो जाएगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को बहुत फायदा होगा.
बुध का उदय होना कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा है। इन लोगों को कोर्ट से राहत मिलेगी. बल्कि जीत हासिल हो सकती है. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आय में वृद्धि होगी. कारोबार का विस्तार होगा.