नवंबर में बुध का दोहरा गोचर 3 राशि वालों की भरेगा तिजोरी, जानिए कौन हैं ये भाग्यशाली लोग

धन, व्‍यापार, वाणी, संवाद के कारक बुध नवंबर महीने में 2 बार गोचर कर रहे हैं और 2 बार अपनी चाल में बदलाव कर रहे हैं. नवंबर 2024 में बुध की स्थिति में यह परिवर्तन जबरदस्‍त लाभकारी योग बना रहे हैं.

Mercury Transit 2024:

दिवाली के बाद नवंबर का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। शनि, बृहस्पति, शुक्र अपनी स्थिति बदलेंगे, बुध 4 बार अपनी स्थिति बदलेगा। 1 नवंबर को बुध गोचर करेगा और अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके बाद बुध गोचर कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा।

चाल भी बदलेंगे बुध

इसके साथ ही 26 नवंबर 2024 को बुध वक्री होंगे और फिर 29 नवंबर को बुध अस्‍त भी हो जाएंगे. बुध की स्थिति में इतने सारे बदलावों का होना सभी 12 राशि वालों को प्रभावित करेगा. लेकिन 3 राशि वालों के लिए विशेष शुभ रहेगा.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्‍वामी बुध हैं और इस राशि के जातकों को बहुत लाभ देंगे. इन लोगों को नवंबर में धन-दौलत कमाने के मौके तो मिलेंगे ही. साथ ही करियर में उन्‍नति भी मिलेगी. नया काम शुरू कर सकते हैं. आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ेगा.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए भी बुध गोचर और बुध की चाल में बदलाव शुभ फल देगा. जीवन में सकारात्‍मकता आएगी. बुद्धिमत्‍ता की दम पर काम बनेंगे. व्‍यापारी जातकों के लिए समय विशेष शुभ है. नए फायदेमंद सौदे हो सकते हैं.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को बुध कई लाभ देगा. आपके जीवन में सुख बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सामाजिक प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. करियर में मनचाही उन्‍नति मिलने से खुशी का ठिकाना रहता है. लव लाइफ सफल रहेगी. विवाह तय हो सकता है.