अगर आप भी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप या फेसबुक पर AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मेटा आपके लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है। मेटा, अपने एआई चैटबॉट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में है। जी हां, अब आप जल्द ही अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी की आवाज में चैटबॉट से बात कर सकेंगे।
रॉयटर्स के मुताबिक, मेटा अपने चैटबॉट में जूडी डेंच, क्रिस्टन बेल, जॉन सीना, अक्वाफिना और कीगन-माइकल की आवाज जोड़ने की योजना बना रहा है जल्द ही आप इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक पर चैटबॉट्स के साथ बातचीत में जॉन सीना जैसे सेलिब्रिटी की आवाज सुनेंगे जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर?
मेटा के नए फीचर से आप अपने चैटबॉट के लिए इनमें से किसी भी सेलिब्रिटी की आवाज चुन सकेंगे। यह बिल्कुल वैसा ही होगा जब आप OpenAI के वॉयस मोड का उपयोग करते हैं।
मेटा अपनी इस नई ऑडियो क्षमता की घोषणा बुधवार को होने वाले अपने Annual Connect Conference में करेगा। इसी सम्मेलन में मेटा अपने ऑगमेंटेड रियलिटी वाले चश्मे का एक प्रोटोटाइप भी पेश कर सकता है।
Meta AI में यह नया फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। अब आप अपने चैटबॉट को अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी की आवाज़ में बात करते हुए सुन सकेंगे। मेटा के इस कदम से भविष्य में और भी कई मजेदार टेक्निक्स सामने आ सकती हैं।
मेटा खुद को इस सेगमेंट में सबसे आगे रखने के लिए अपने करोड़ों यूजर्स को जनरेटिव AI फीचर्स दे रहा है, जबकि अल्फाबेट के Google और ChatGPT डेवलपर OpenAI को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि मई में, OpenAI ने अपने चैटबॉट के लिए एक ऐसे ही ऑडियो फंक्शन की शुरुआत की थी।