Microsoft ने AI फीचर्स वाला laptop किया लॉन्च, जानिए क्या कुछ होगा खास

Microsoft ने भारत में अपने नए 'Copilot+ PCs' लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं. ये नए लैपटॉप 'सरफेस' नाम की मशीनों के साथ आए हैं. आप आज से ही (11 जुलाई) इनको पहले से बुक करा सकते हैं. आप इसे जैसे कि अमेज़ॅन, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और चुनिंदा मल्टी-ब्रांड स्टोर से खरीद सकते हैं.

कितनी है कीमत

इन लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,13,900 रुपये है। अगर आप इनमें से किसी भी लैपटॉप को 5 अगस्त 2024 तक प्री-बुक करते हैं, तो आपको 14,999 रुपये की कीमत का मार्शल मेजर IV वायरलेस हेडफोन मुफ्त मिलेगा। लैपटॉप के साथ माइक्रोसॉफ्ट 365 और पीसी गेम पास एक महीने के लिए मुफ्त मिलेगा।

Surface Pro pricing

सरफेस प्रो 11वां संस्करण स्नैपड्रैगन एक्स प्लस, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल से शुरू होता है, जो प्लैटिनम रंग में 1,16,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा 512GB स्टोरेज वाला दूसरा मॉडल प्लैटिनम और ब्लैक कलर में 1,34,999 रुपये में उपलब्ध है।

Microsoft Copilot+ PCs

यदि आप सर्वोत्तम प्रदर्शन चाहते हैं, तो स्नैपड्रैगन एक्स एलीट आपके लिए उपयुक्त मॉडल है। इसमें 16GB रैम, 512GB स्टोरेज और OLED डिस्प्ले है। यह प्लैटिनम और ब्लैक रंग में 1,65,999 रुपये में उपलब्ध है। सबसे महंगा मॉडल प्लैटिनम रंग 32GB रैम और 1TB स्टोरेज के 2,37,999 रुपये में आता है

Microsoft CoPilot+ PCs Specs

इन नए लैपटॉप में बहुत उन्नत कंप्यूटर चिप्स और बहुत अच्छी AI तकनीक है। इनमें एक विशेष प्रकार की चिप भी लगी होती है, जिसे न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) कहते हैं। इस वजह से, ये लैपटॉप बहुत तेजी से काम करते हैं और इनमें नए एआई फीचर हैं जो काम करना और खेलना बहुत आसान बना देंगे।

स्क्रीन

कंपनी का कहना है कि ये लैपटॉप रोजमर्रा के काम के लिए परफेक्ट हैं। Surface Pro में OLED स्क्रीन का विकल्प है, जिससे वीडियो देखने का अनुभव शानदार हो जाता है। सरफेस लैपटॉप में एक नए प्रकार का एचडीआर टचस्क्रीन भी है, जिसके चारों ओर के किनारे बहुत पतले हैं।