4 नवंबर से चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे और सप्ताह के अंतिम चरण में वह कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके होंगे. सप्ताह के मध्य में शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे तो वहीं छठ पूजा, गोपाष्टमी और अक्षय नवमी जैसे कई बड़े त्योहार भी इस सप्ताह मनाए जाएंगे। जानें अपना साप्ताहिक राशिफल...
कन्या राशि के जो लोग तकनीशियन या तकनीकी कार्य करते हैं उन्हें अपने काम में सावधानी बरतनी चाहिए। जो लोग स्टेशनरी या शिक्षा से जुड़ा कोई अन्य कार्य करते हैं उन्हें अच्छे ऑर्डर मिलने की संभावना है। अधिक विकल्प मौजूद होने के कारण युवा उचित निर्णय लेने में भ्रमित हो सकते हैं।
तुला राशि वालों को अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इस सप्ताह आपके पास काम की अधिकता रहने वाली है। युवा वर्ग यात्रा के दौरान सतर्क रहें, कोई सामान गुम होने की आशंका है. जो लोग किसी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं उन्हें निराशा हाथ लगने वाली है।
वृश्चिक राशि के जिन लोगों ने नौकरी के लिए अप्लाई किया है, उन्हें सप्ताह के मध्य में इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है. टीम में काम कर रहे लोगों को अपनी टीम को मोटिवेट करते रहना है. कारोबार की स्थिति संतोषजनक रहेगी. युवा वर्ग को दोस्ती के लिए हाथ सोच समझ कर बढ़ाना है .
धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा। लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए यह सप्ताह अच्छा है, आप शुरुआत करेंगे और कार्य अपने आप पूरे हो जाएंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर रखें क्योंकि आप दिलचस्प काम बाद में भी कर सकते हैं।
मकर राशि वालों को करियर में उन्नति के नये अवसर मिलेंगे। आपके कार्य अनुभव के आधार पर आपको किसी उच्च संस्थान से नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े कारोबारियों के लिए यह सप्ताह शुभ अवसर लेकर आ सकता है। शादी जैसे बड़े फैसले के लिए थोड़ा समय लें,