गर्मी से बचने के लिए धूप में खड़ी कार में बैठकर AC चलाना आम बात है। ज्यादातर लोग यही करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी कब चालू करना चाहिए? क्या यह तरीका सही है? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.
जब आपकी कार धूप में खड़ी होती है तो कई बार सीधी धूप में खड़ी होने के कारण कार अंदर से भट्टी की तरह गर्म होने लगती है। ऐसे में अगर आप तुरंत एसी चालू कर देते हैं तो कार को ठंडा करने के लिए इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे इंजन पर अतिरिक्त भार पड़ता है
तुरंत एसी चालू करने से इंजन पर दबाव पड़ता है। इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है. क्योंकि कार के अंदर की हवा को जल्दी ठंडा करने के लिए इंजन को अधिक ईंधन खर्च करना पड़ता है।
कार में बैठने के बाद सबसे पहले सभी खिड़कियां खोल लें। इससे कार के अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और कुछ ठंडी हवा अंदर आ जाएगी। इससे कार का तापमान कम करने में मदद मिलेगी।
खिड़कियां खोलने के बाद कुछ देर रुकें और तुरंत एसी चालू न करें। इस दौरान आप कार के दरवाजे भी खोल सकते हैं। जब कार के अंदर का तापमान थोड़ा कम हो जाए तो एसी चालू कर दें।
एसी का तापमान एकदम कम न करें. धीरे-धीरे तापमान कम करते जाएं. कोशिश करें कि अपनी कार को छाया में पार्क करें. इससे आपकी कार अंदर से गर्म नहीं होगी और आपको कम दिक्कत होगी.