फ्लिपकार्ट पर एक नई सेल शुरू हो गई है. कंपनी अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दे रही है। फ्लिपकार्ट ने मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन मोटो एज 50 प्रो की कीमत में बड़ी कटौती की है। अभी इस फोन को दमदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।
मोटोरोला ने कुछ महीने पहले Moto Edge 50 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें कई फ्लैगशिप फीचर्स हैं। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सामान्य दैनिक दिनचर्या के काम के साथ-साथ भारी कार्यों के लिए भी एक आदर्श उपकरण है।
Moto Edge 50 Pro फ्लिपकार्ट में इस समय 41,999 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन Big Shopping Utsav Sale ऑफर में इसके दाम में बड़ी गिरावट हुई है। फ्लिपकार्ट ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में 28 प्रतिशत की बड़ी कटौती की है। जिसके बाद आप इसे सिर्फ सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन में भी Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर 5% का कैशबैक ऑफर कर रहा है। इसके अलावा आपको तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप एक्सचेंज ऑफर में 20 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।
कंपनी ने मोटो एज 50 प्रो को एल्युमीनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जिससे आप इसे पानी में भी बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट और 200 निट्स तक ब्राइटनेस दी जाती है।
कंपनी ने Moto Edge 50 Pro में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। इसमें आपको 50+10+13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।