बेहद सस्ते में मिल रहा Moto G45 5G, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Moto G45 5G को आज फिर से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल में फोन पर ऑफर भी दिए जा रहे हैं. जानिए किन फीचर्स के साथ आता है यह फोन और कितनी है इसकी कीमत...

moto g45 5G discount

खास बात यह है कि अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस पर ईएमआई ट्रांजेक्शन ऑफर भी उपलब्ध है। कंपनी ने सेल में बैनर पर फोन के बारे में कुछ खास बात कही है।

स्टोरेज

इससे यह साफ हो जाता है कि पहली सेल में फोन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब कंपनी एक बार फिर खुश होकर फोन को ऑफर्स के साथ उपलब्ध करा रही है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है और दूसरा 8GB रैम + 128GB वेरिएंट है।

डिस्प्ले

Moto G45 5G में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 120Hz का अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।

मिलता है दमदार प्रोसेसर और रैम

फोन की स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है और यह 269ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है और इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

पावर के लिए फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी45 5जी में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, एलटीईपीपी, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी है।