Moto G85 5G कल यानी 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन कई खास फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ रहा है. फोन IP52 rating के साथ आएगा, यानी बारिश में फोन आसानी से खराब नहीं होगा. आइए जानते हैं डिटेल में...
मोटोरोला का ये फोन असल में यूरोप में लॉन्च हुए Motorola S50 Neo का नया अवतार है. बता दें कि Motorola Razr 50 सीरीज के साथ सबसे पहले चीन में यही फोन Motorola S50 Neo के नाम से लॉन्च हुआ था. Moto G85 5G की स्पेसिफिकेशन्स यूरोप वाले मॉडल से मेल खाती हैं
मोटो G85 5G में 6.67 इंच की शानदार pOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. फोन के डिजाइन की बात करें तो यह पतला और हल्का फोन होने वाला है. इसका वजन सिर्फ 175 ग्राम होगा और ये सिर्फ 7.59mm मोटा होगा. ये फोन तीन खूबसूरत रंगों में आने वाला है - कोबाल्ट ब्लू, ऑलिव ग्रीन और अर्बन ग्रे.
फोन की स्पीड की बात करें तो Moto G85 5G में पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है। यह चिपसेट 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ काम करेगा, जिससे आप एक साथ कई ऐप चला पाएंगे और गाने, वीडियो और फाइल्स के लिए भरपूर जगह भी मिलेगी।
Moto G85 5G के पीछे डुअल कैमरा सिस्टम में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर होगा, इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा. सेल्फी लवर्स के लिए भी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये फोन धूल और पानी के छोटे छींटों से भी बचे रहने का वादा करता है बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी होने की उम्मीद है, जो पूरे दिन आसानी से चलेगी. साथ ही, ये फोन 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा ताकि आप थोड़े ही समय में फोन को वापस चालू कर सकें.