
मोटोरोला का मोटो G85 काफी चर्चा में है। शायद यही वजह है कि कंपनी इस फोन को हर हफ्ते सेल में उपलब्ध करा रही है। लगातार सेल में आने के बाद आज एक बार फिर कंपनी इसे फ्लिपकार्ट पर सेल में उपलब्ध करा रही है। सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. जानिए फोन के फीचर्स के बारे में...
फोन को ग्राहक 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन पर एक्सिस बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन की सबसे खास बात इसका 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 कैमरा है।
फीचर्स की बात करें तो Moto G85 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले है। फोन की सबसे खास बात इसका कर्व्ड डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1600nits तक है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।
Moto G85 5G में Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन 8 जीबी रैम + 28 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध है। Moto G85 5G में इसके नवीनतम मॉडल की तरह शाकाहारी चमड़े का बैक पैनल डिज़ाइन है।
कैमरे के तौर पर Motorola Moto G85 में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी लिटिया 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसका वजन 172 ग्राम है और यह 7.59 मिमी मोटा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।