भारत में लॉन्च हुआ Motorola का ये धासूं फ्लिप फोन, लुक और फीचर्स दोनों हैं लाजवाब

Motorola Razr 50 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसमें 4-इंच का लार्ज कवर डिस्प्ले दिया गया है. ये फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है। जानिए इस फोन की कीमत और फीचर्स...

Motorola Razr 50 Ultra की कीमत

Motorola Razr 50 Ultra के सिंगल 12GB रैम + 512GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री Amazon Prime Day 2024 सेल के दौरान की जाएगी। यह सेल 20 जुलाई से शुरू होगी. ग्राहक इसे मोटोरोला की साइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

बैंक डिस्काउंट

कंपनी ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की विशेष छूट दे रही है जिससे प्रभावी कीमत 94,999 रुपये हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, खरीदार चुनिंदा बैंक कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 5,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। और ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI जैसे विकल्प भी दिए जा रहे हैं

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा एक डुअल-सिम (नैनो सिम + eSIM) है जो एंड्रॉइड 14 चलाता है और इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) LTPO pOLED इनर डिस्प्ले है। और पिक्सेल घनत्व 413ppi है।

डिस्प्ले

रेज़र 50 अल्ट्रा के कवर डिस्प्ले में 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 4-इंच (1,080×1,272 पिक्सल) LTPO pOLED पैनल है। इसमें आगे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और पीछे की तरफ वेगन लेदर कोटिंग है। फ्रेम एल्यूमीनियम से बना है.

Motorola Razr 50 Ultra की बैटरी

फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS, A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में तीन माइक्रोफोन्स और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है इस फोन के साथ ग्राहकों को 68W का चार्जर मिलेगा.