Amazon पर आधी कीमत में मिल रहा Motorola के ये फोल्डेबल फोन, खरीदने के लिए टूट पडे़ लोग

अगर आप भारी डिस्काउंट पर फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर आज से सेल शुरू हो गई है। इस दौरान सबसे शानदार डील मोटोरोला के रेजर 40 अल्ट्रा पर मिल रही है जहां आप फोन को अभी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। जानिए ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल...

Amazon Great Freedom Festival Sale 2024:

मोटोरोला ने पिछले महीने भारत में रेज़र 50 अल्ट्रा लॉन्च किया था। वहीं, अब अमेज़न सेल के दौरान यह भारी डिस्काउंट पर खरीद के लिए उपलब्ध हो गया है। सेल में इसकी कीमत गिरकर 46,749 रुपये हो गई है. कंपनी फ्लैगशिप फोल्डेबल पर एमआरपी के मुकाबले 61 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है।

Motorola Razr 40 Ultra की कीमत

अमेजन सेल में फोल्डेबल फोन की कीमत 46,749 रुपये (8GB + 256GB) हो गई है। खरीदार SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए एक्स्ट्रा 1,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं और नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी ले सकते सकते हैं। आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 43,100 रुपये तक की छूट ले सकते हैं।

Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन

Motorola के इस फोल्डेबल फोन में 6.9-इंच FHD+ pOLED LTPO 165Hz मेन स्क्रीन मिलती है जिसमें 1,400nits पीक ब्राइटनेस है और 3.6-इंच pOLED 144Hz कवर डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1,100nits पीक ब्राइटनेस है। यह रियर और फ्रंट पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।

बेहतर सेल्फी कैमरा और फास्ट चार्जिंग

हैंडसेट 30W टर्बो पावर वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP OIS मेन + 13MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

motorola razr 40 ultra specifications

डिवाइस 8GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट ऑफर करता है। कीमत में भारी गिरावट और डिस्काउंट ऑफर को देखते हुए, ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल Razr 40 Ultra को खरीदने का एक बेहतरीन टाइम हो सकता है।