Motorola का ये फोन नए अवतार में हुआ लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा दमदार कैमरा

अगर आपका बजट भी कम हैं। और आप कम कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज फ्लिपकार्ट पर आपको शानदार मौका दिया जा रहा है. मोटोरोला के इन धांसू फोन को आज ऑफर के साथ सस्ते में खरीदा जा सकता है। जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया था और इस फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी ने फोन को नए अवतार में भी पेश किया है। अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। और प्रति माह ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

कैमरा

अगर आप मोटोरोला के फैन हैं और एक मजबूत फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह फोन दुनिया के पहले AI से लैस प्रो ग्रेड कैमरे के साथ आता है। आइये जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशन....

डिस्प्ले

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच 1.5K pOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली है। पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 125W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती है और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

स्टोरेज

फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। मोटोरोला अपना स्वयं का हैलो यूआई प्रदान करता है जो स्टॉक एंड्रॉइड जैसा अनुभव प्रदान करता है, जिसमें कुछ मोटो ऐप्स पहले से लोड होते हैं।

motorola edge 50 pro

कैमरे के तौर पर मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.