आज Motorola का ये दमदार फोन होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

अगर आप भी नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि Moto g85 5G का टीज़र Flipkart पर लाइव हो गया है और लॉन्च से पहले फोन की कीमत और कुछ खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं फोन के बारे में हर डिटेल।

moto g85 5g launch

इस फोन की लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस फोन की खास बात 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT600 कैमरा मिलता है. ये फोन 12जीबी+256जीबी, 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा. आइए जानते हैं फोन के संभावित फीचर्स क्या हो सकते हैं.

Moto G85 का डिस्प्ले

Moto G85 5G में जबरदस्त 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटकेशन मिलती है, फोन एड्रेनो 619 GPU के साथ एक स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC से लैस है. मोटो G84 के अंदर स्नैपड्रैगन 695 की तुलना में इसकी क्लॉक स्पीड 5% ज्यादा है.

कैमरा फीचर्स

कैमरे के तौर पर इस मोटो फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक डेप्थ कैमरा हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। Moto G84 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है और यह 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP54 रेटिंग मिल सकती है।

कितनी हो सकती है कीमत?

Gizmochina ने गूगल सर्च पर Flipkart की Moto G85 की लिस्टिंग देखी. लिस्टिंग से फोन के 12+256GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये होने का खुलासा हुआ है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई इसका पता तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.