फ्लिपकार्ट पर इस समय BBD सेल चल रही है. सेल ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप सेल ऑफर में फ्लिपकार्ट से कोई सामान बुक करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकें।
अगर आप BBD Sale में शॉपिंग करते हैं तो आप अपने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। सेल के दौरान कई तरह के फ्रॉड के मामले भी सामने आते हैं। ऐसे में अगर आप अगर कोई सामान मंगा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कई बार ऐसा भी होता है कि डिलीवरी करने वाला शख्स आपको डिलीवरी के दौरान बॉक्स भी नहीं खोलने देता। आपको मजबूरी में वो प्रोडक्ट लेना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे डिलीवरी करने वाला शख्स आपके सामने ही खुद बॉक्स को ओपन करके सामान की चेकिंक कराएगा।
फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को घोटालों और धोखाधड़ी से बचाने के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प प्रदान करता है। यह फ्लिपकार्ट की एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए आप ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिलीवरी बॉय द्वारा की जाने वाली जानलेवा धोखाधड़ी से आसानी से बच सकते हैं।
यदि आप Open Box Delivery के माध्यम से कोई आइटम ऑर्डर करते हैं, तो डिलीवरी बॉय बॉक्स को खोलेगा और डिलीवरी से पहले आइटम की जांच करेगा। अगर किसी ने आपके बुक किए गए सामान या स्मार्टफोन के साथ छेड़छाड़ की है तो बॉक्स खुलने पर आपको पता चल जाएगा।
अगर आप सामाना BBD Sale ऑफर में कोई सामान या फिर अपने लिए स्मार्टफोन की बुकिंग कर रहे हैं तो आप Open Box Delivery का ऑप्शन जरूर सेलेक्ट करें। अगर आप इसे सेलेक्ट नहीं करते तो आप रिसीव करने से पहले डिलीवरी बॉय से उसे ओपन करने के लिए नहीं कह सकते।