AC का फिल्टर साफ करते समय कभी न करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान

AC के फिल्टर की सफाई करते वक्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो इससे एयर कंडीशनर का फिल्टर डैमेज भी हो सकता है। आइए जान लें एसी फिल्टर की सफाई करने का सही तरीका क्या है।

फिल्टर साफ करने के लिए न करें हार्ड ब्रश का इस्तेमाल

आपको बता दें कि आपके एसी का फिल्टर बेहद नाजुक होता है। यदि आप कठोर ब्रश का उपयोग करते हैं, तो फ़िल्टर पर खरोंच लग सकती है और यह क्षतिग्रस्त हो सकता है। ख़राब फ़िल्टर न केवल AC की कार्य क्षमता को कम करता है बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है।

डिटर्जेंट का न करें इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉशिंग डिटर्जेंट में ऐसे रसायन होते हैं जो आपके एसी फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये रसायन फिल्टर फाइबर को कमजोर कर सकते हैं और इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे न सिर्फ फिल्टर जल्दी खराब होगा बल्कि आपके एसी की कार्य क्षमता पर भी असर पड़ सकता है।

इस तरह के कपड़े का न करें इस्तेमाल

अगर आप धागे वाले कपड़े से फिल्टर साफ करते हैं, तो कपड़े के छोटे-छोटे रेशे फिल्टर में फंस सकते हैं। ये रेशे फिल्टर को बंद कर देंगे और एयर फ्लो को रोकेंगे। इससे एसी की वर्किंग कैपेसिटी कम हो जाएगी और बिजली की खपत बढ़ जाएगी।

इस तरीके से कर सकते है एसी का फिल्टर साफ

सबसे पहले, एसी को धीरे से बंद करें और फिल्टर को हटाने और साफ करने से पहले इसे अनप्लग करें। फिल्टर को पानी से धोएं और हल्के साबुन का उपयोग कर सकते हैं। बहुत अधिक दबाव से पानी न डालें.

महीने में कितनी बार करें फिल्टर साफ?

अगर आपके घर में ज्यादा धूल होती है, तो हर 1-2 हफ्ते में फिल्टर साफ करना चाहिए। जबकि नॉर्मल कंडीशन में आप महीने में एक बार भी फिल्टर साफ कर सकते हैं। फिल्टर को साफ करने से पहले जांच कर लें कि वह खराब तो नहीं है। अगर फिल्टर खराब हो गया है तो साल में एक बार AC की सर्विस जरूर करवाएं।